नासिर हकिम, महासमुन्द. हीरे की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने लाखों रूपये के हीरे बरामद किये है. इस हीरा तस्कर को गिरफ्तार करने पुलिस खुद ही ग्राहक बनकर तस्कर के पास पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में हीरे की तस्करी कर रहे है. सूचना के बाद पुलिस ने इस हीरा तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और खुद ही सदी वर्दी में पहुचं गये हीरा खरीदने और जैसे ही आरोंपियो ने हीरा बेचने के लिए निकाला पुलिस ने उन्हें धरदबोचा. पकड़े गये अरोपी का नाम खेमसिंह निषाद और नीलाधर गाड़ा है. जिसे पुलिस ने बरोंडा चौक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की बाद जब पुलिस ने इस आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 11 नग हीरे बरामद हुए है. जिसकी अनुमाति किमत लगभग 4 लाख रूपये है. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से एलेक्जेंड्राइड, 1 इलेक्ट्रानिक मशीन, 1 मेग्नीफाइन ग्लास सहित 13 सौ रूपये नगद बरामद किया है.

जब्त किये गये हीरो की जांच कराने के बाद पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया है. महासमुंद डीएसपी विनोद कुमार मिंज ने बताया कि ये हीरा तस्कर छोटे छोटे रूप में हीरा लेकर शहरों में ग्राहक तलाशते थे और सौदा होने के बार हीरा बेचकर वापिस चले जाते थे.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम धारा 21(4) और 379. 94के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस इन आरोपियों के नेटवर्क की भी तलाश कर रही है.