हैदराबाद. इस समय महिला बैडमिंटन में वर्ल्ड की दो बेस्ट प्लेयर भारत से हैं साइना नेहवाल और पी वी सिंधु. अपने खेल, तकनीकी और चपलता से दोनों ने पूरी दुनिया में वाहवाही लूटी है. दोनों ने ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर देश का नाम रोशन किया है. दोनों की और बड़ी समानता है कि दोनों के कोच एक हैं. पुलेला गोपीचंद के एकेडमी से ही इस खेल की बारीकी सीखकर साइना और सिंधु ने दुनिया में अपना परचम लहराया है.

लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों के लिए गोपीचंद को अलग-अलग समय निकालना पड़ रहा है. वो भी अलग अलग स्थान पर. खबरों के मुताबिक गोपीचंद फिलहाल साइना और सिंधु को अपनी हैदराबाद स्थित अकादमी के अलग-अलग केंद्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं. जब से भारतीय टीम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी है तभी से ये स्थिति बनी हुई है. इसकी वज़ह ये है कि दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते अब उतने सहज नहीं रहे जितने पहले थे. उन्हें एक साथ प्रशिक्षण लेने में अब दिक्क़त होने लगी है.

गोपीचंद कहते हैं हम अपने खिलाड़ियों के लिए जो सर्वश्रेष्ठ होता है वही करते हैं. मुझे भी इसमें कोई दिक्क़त नहीं है. खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सब कुछ बेहतर चल रहा है.’

ग़ौर करने की बात है कि साइना ने सितंबर 2014 में गोपीचंद की अकादमी छोड़ दी थी. तीन साल तक उन्होंने विमल कुमार से प्रशिक्षण लिया. इस दौरान कई लोगों का मानना था कि सिंधु के उभरने की वज़ह से ही साइना ने गोपीचंद की अकादमी छोड़ी थी. हालांकि तीन साल बाद पिछले साल सितंबर में वे यहां वापस लौट आईं.

बताया जाता है कि अकादमी में लौटने के बाद पहले दोनों खिलाड़ी एक साथ एक ही केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थीं लेकिन यह सिलसिला ज़्यादा चला नहीं. उनके बीच दूरियां बढ़ती गईं और अब दोनों गोपीचंद की अकादमी के आधा किलोमीटर के फ़ासले पर स्थित दो अलग-अलग केंद्रों में प्रशिक्षण ले रही हैं.