विकास कुमार, सहरसा. जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आज सोमवार (14 अप्रैल) को जमीनी विवाद में जमकर गोलीबारी देखने को मिली. गोलीबारी की इस घटना में गोली लगने से एक पक्ष के एक 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक और एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक का नाम ताराकांत झा है, जबकि बुजुर्ग महिला का नाम अहिल्या देवी बताया जा रहा है, जो रहुआ गांव के रहने वाले हैं.
2 कट्ठा 6 धुर जमीन को लेकर विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि, गांव के ही बरुन झा नामक व्यक्ति और पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ताराकांत झा के बीच 2 कट्ठा 6 धुर जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था, जिसके बाद सामाजिक स्तर से पंचायत कर यह फैसला लिया गया कि जिसके पास जमीन के सही कागजात होंगे जमीन उसकी होगी. आरोप है कि इस बीच बरुन झा ने फर्जी तरीके से उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा लिया और रिटायर्ड शिक्षक पर दबाव बना रहा था.
छानबीन में जुटी पुलिस
इसी कड़ी में आज बरुन झा ने रिटायर्ड शिक्षक के घर मे घुशकर गोली बारी शुरू कर दिया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की भी किया गया, जिसमें एक गोली रिटायर्ड शिक्षक ताराकांत झा के पैर में लगी, जबकि दूसरी गोली बुजुर्ग महिला अहिल्या देवी के पैर में लगी. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति बरुन झा को हिरासत में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
इस घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि, दो पक्षो के बीच जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें