भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. महिला पहलवानों की लंबी जद्दोजहद के बाद सांसद के खिलाफ दिल्ली पुलिस दो एफआइआर दर्ज की है. महिला पहलवान लंबे समय से सांसद के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रही थी. नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस थाने में उक्त दोनों एफआईआर की गई हैं.

एफआईआर दर्ज करने से पहले दिल्ली पुलिस ने अन्य पहलवानों से शिकायत देने को कहा था. शिकायत पत्र और खेल मंत्रालय से मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस वरिष्ठ अधिवक्ताओं से देर रात तक कानूनी ली उसके बाद एफआईआर दर्ज की है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि किशोरी के द्वारा दी गई शिकायत पर पास्को और छेड़खानी में दर्ज किया गया है. जबकि दूसरी एफआईआर छेड़खानी के धारा में दर्ज किया है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का भी बयान सामने आया है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेरे इस्तीफे से खिलाड़ी संतुष्ट हों तो तैयार हूं. मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है. कोर्ट के फैसला का स्वागत है. मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा है. जांच में जहां भी मेरे सहयोग की जरूरत होगी. मैं जांच में सहयोग करूंगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus