अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब सियासी अखाड़ा बन गया है। आज शुक्रवार को पूरे बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध जताया। लेकिन सासाराम का दृश्य तो जैसे राजनीतिक कॉमेडी शो बन गया।

पुतला जलाने को लेकर भिड़े बीजेपी नेता

दरअसल सासाराम में पुतला जलाने को लेकर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद और वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया आपस में भिड़ गए। अंततः पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद आधा जला हुआ पुतला लेकर भाग चले। इस दौरान सार्वजनिक रूप स्थल पर भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने रामेश्वर चौरसिया को काफी खड़ी खोटी सुनाई। सासाराम से 5 बार के विधायक रह चुके जवाहर प्रसाद के तेवर को देखकर सभी दंग रह गए।


मामला यह है कि भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया न्यू एरिया मोड़ पर राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे थे। अभी पुतला में आग लगाया ही गया था, कि सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद वहां पहुंच गए तथा पुतला को कांग्रेस कार्यालय के गेट पर फूकने की बात करने लगे तथा जलती हुई पुतला को लेकर कांग्रेस कार्यालय की ओर भागे और कांग्रेस कार्यालय पर जाकर पुतला को दहन किया।

इस दौरान नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया तथा सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद आमने-सामने हो गए। अंतत: रामेश्वर चौरसिया के द्वारा फुके जा रहे हैं पुतले को लेकर जवाहर प्रसाद भाग खड़े हुए और उसे कांग्रेस कार्यालय के सामने जाकर फूंक दिया। बड़ी बात है कि इस दौरान चेनारी के भाजपा के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी मौजूद रहे।

अंततः मुरारी प्रसाद गौतम एवं रामेश्वर चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए और कांग्रेस कार्यालय के गेट पर आकर राहुल गांधी का पुतला फूंक दिया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर दी गई गाली के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता काफी उग्र है और इसको लेकर इन लोगों ने कांग्रेस के कार्यालय के गेट पर जाकर राहुल गांधी का पुतला फूंक दिया।

ये भी पढ़ें- ‘राहुल के बब्बर शेर कर देंगे श्राद्ध’, सदाकत आश्रम के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर पप्पू यादव का बड़ा बयान