रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. यहां दो दोस्तों के बीच मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है यहां एक मामूली विवाद को लेकर एक नाबालिग दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया था. जिससे लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था.
दरअसल ये पूरा मामला जिले के शिवरीनारायण के ग्राम खरौद का है. जब दो दोस्त नहर की ओर सिगरेट पीने निकले थे. लेकिन एक मामूली विवाद को लेकर दोस्त ने ही हमला कर दिया था. और फरार हो गया था. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रायुपर रेफर किया गया था. घटना के बाद प्रार्थी संजू यादव ने इसकी शिकायत पुलिस की और बताया की वो और दीपक सिगरेट पीने के लिए रात को नहर की तरफ जा रहे थे, कि रास्त में मुझेस सिगरेट गिर गया.
जिसे लेकर आरोपी दीपक उसके साथ गाली-गलौज करने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने चाकू निकालकर संजू पर ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. दीपक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. लेकिन संजू के शिकायत के बाद से पुलिस ने दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश में जुटी थी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.