चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन गैंगस्टरों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से है. मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गागी और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली इलाके के रहने वाले हैं.
मोहाली के पास से दोनों गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद
मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा कि दोनों को मोहाली के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 32 कैलिबर की 2 पिस्तौल, 8 कारतूस और एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है. एसएसपी विवेक का कहना है कि दोनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लगातार संपर्क में थे. इन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हमलावरों को टोयोटा और कोरोला गाड़ी मुहैया कराई थी.
मनप्रीत सिंह को मूसेवाला हत्याकांड में किया गया है गिरफ्तार
हाल ही में मनप्रीत सिंह को मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बराड़ के निर्देश पर काम कर रहे थे. ये पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाके से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त थे. इनका काम हथियारों को शूटरों तक पहुंचाना था. एसएसपी विवेक सोनी ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोहाली पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक टीम के साथ ऑपरेशन शुरू किया था. गगनदीप और गुरप्रीत को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में बिगड़ता लॉ एंड ऑर्डर: एंटी गैंगस्टर स्टाफ के इंचार्ज बनाए गए शिवदर्शन सिंह, हरसनदीप थाना B डिवीजन के SHO
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लेकर आएगी पुलिस
इधर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस पंजाब लेकर आएगी. लॉरेंस गैंग ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी. मानसा जिले में उनकी हत्या की गई थी. दिनदहाड़े उन पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी. मौके पर ही मूसेवाला ने दम तोड़ दिया था. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अभी तक आर्म्स एक्ट में दिल्ली पुलिस के रिमांड पर है. उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. लॉरेंस से मूसेवाला हत्याकांड में रची साजिश के बारे में पूछताछ की जाएगी. लॉरेंस के कनाडा बैठे गुर्गे गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. लॉरेंस के भतीजे सचिन बिश्नोई ने भी हत्याकांड की जिम्मेदारी कबूल करते हुए कहा था कि उनके ही गैंग ने अकाली नेता मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेते हुए सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक