अंकुर तिवारी,कोंडागांव. एक बार फिर पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से करीब 200 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित किमत लगभग 10 लाख रूपये बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन फोर्ड फिस्टा कार क्रमांक एम.एच 02 बीएम-7140 को संदेह के आधार पर पीछा कर राठौर सुपर मार्केट के सामने रोककर वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार की डिक्की में 89 पैकेट गांजा छिपाकर रखा हुआ मिला. वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई. तो उन्होंने अपना नाम दिनकर त्रयंबक इंगोले और अशोक आधार कोली बताया. ये दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले है.
बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपियों उड़ीसा मलकानगिरी से गांजा खरीदीकर बिक्री के लिए अकोला महाराष्ट्र ले जा रहे थे. बरामद किये गये गांजे की अनुमानित किमत लगभग 10लाख रूपये बताई जा रही है. पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ कोण्डागांव पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.