अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले के बखरी थाना क्षेत्र के राटन वार्ड संख्या–09 स्थित उदनचक गांव में देर रात करीब 10 बजे अचानक लगी भीषण आग में दो आवासीय घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में उदनचक निवासी महेंद्र साहू तथा उनके पड़ोसी राजकुमारी देवी (पति–योगेंद्र साहू) के घरों को भारी क्षति पहुंची है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, नकद रुपये सहित रोजमर्रा के उपयोग की सभी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सबसे पहले महेंद्र साहू के घर से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवा के कारण आग की लपटें बगल में स्थित राजकुमारी देवी के घर तक पहुंच गईं, जिससे उनका घर भी आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।
घटना की सूचना तुरंत बखरी थाना को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना भेजी गई। अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण वाहन में मौजूद पानी समाप्त हो गया। इसके बाद नावकोठी से दूसरा अग्निशमन वाहन मंगाया गया, जिसकी मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि, अग्निशमन दल के पहुंचने और आग पर नियंत्रण पाने से पहले ही दोनों परिवारों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं और उनके समक्ष भोजन व आवास की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


