दो IAS अधिकारी 14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ पर दांपत्य जीवन के सूत्र में बंधने जा रहे हैं. इन दो अधिकारियों का प्रेम विवाह होगा. आंध्र प्रदेश श्रीकाकुलम जिला, अमुदालावलसा के गौतम ने वर्ष 2008 की बैच में राष्ट्रीय स्तर पर सिविल में 23वां रैंक हासिल किया. वह वर्ष 2009 में कर्नाटक बैच IAS अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए.

नई दिल्ली. वर्तमान में गौतम कर्नाटक के दावणगेरे जिलाधीश के पद पर नियुक्त हैं. अधिकारी अपनी सेवाएं बखूबी निभा रहे हैं. इसी जिले में पंचायत CEO पद पर नियुक्त केरल की अश्वती और जिलाधीश गौतम ने जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों भाग लिया. इस दौरान दोनों का परिचय प्रेमसंबंध में बदल गया. दोनों को प्यार परवान चढ़ा.

दोनों IAS अधिकारियों ने वैलेंटाइन दिवस पर प्रेम विवाह करने का निर्णय लिया. दोनों के परिवार के सदस्यों ने इस विवाह के लिए स्वीकृति दे दी. इस क्रम में इस महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन दिवस के अवसर पर केरल के कालिकत में दोनों दांपत्य जीवन के सूत्र में बंधेंगे. 17 फरवरी को IAS अधिकारी के स्वगृह पर रिसेप्शन होगा.