शब्बीर अहमद, भोपाल/कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में गर्मी आते ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में लकड़ी के दो गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इधर ग्वालियर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में आग की लपटें उठने लगी।
भोपाल के बोगदा पुल के पास छोला स्थित टिम्बर मार्केट में 2 लकड़ी के गोदाम में अचानक आग गई। यहां कई टन लकड़ियां रखी थी, जिसके कारण आग और भड़क गई। आग इतनी भीषण थी दी दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटें उठती नजर आ रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां पहुंची। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि आग बुझाने के लिए जिन्सी, गोविंदपुरा, छोला, गांधीनगर, फतेहगढ़, माता मंदिर, बैरागढ से टैंकर पहुंचे थे। इस मार्केट के इससे पहले भी कई कर बार भीषण आग लग चुकी है। वहीं मार्केट को शिफ्ट करने को लेकर कई बार फैसला भी लिया गया। लेकिन आज तक इसपर अमल नहीं हुआ।]
इधर ग्वालियर में हॉस्पिटल रोड नाट्य मंदिर के सामने सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया। घटना में कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इससे पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 कार और एक स्कूटर में आग लगी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक