अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खमतरा में देर रात दो अलग-अलग घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पहली घटना में बस स्टैंड पर तीन अज्ञात चोरों ने एक दुकान की शटर तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दूसरी घटना शाहडार जंगल में देखने को मिली, जहां जंगल के राजा शेर को पहली बार इलाके में देखा गया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

बिजली बिल वसूली करने गई टीम पर हमलाः आरोपी किस्मत खान पर 62,504 का बिल बकाया, JE की शिकायत पर मामला दर्ज, Video वायरल

चोरी की कोशिश
ग्राम खमतरा स्थित बस स्टैंड पर तीन अज्ञात चोरों ने देर रात एक दुकान की शटर तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

टाइगर की दस्तक
इधर शाहडार जंगल में जहां हिरण, बारहसिंगा, भालू, मोर और नीलगाय जैसे वन्यजीव आमतौर पर देखे जाते हैं, वहां पहली बार टाइगर के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक राहगीर ने देर रात के समय सड़क पर गुजरते हुए शेर का वीडियो बनाया, जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। रेंजर अजय मिश्रा ने शाहडार जंगल में टाइगर की मौजूदगी की पुष्टि की है।

खबर का असर: रेप का आरोपी सरपंच पति 6 साल के लिए BJP से निष्कासित, भाजपा नेत्री ने दुष्कर्म कर अबॉर्शन का लगाया था आरोप

इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक तरफ चोर गिरोह की सक्रियता ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। तो दूसरी ओर शेर की दस्तक ने भी डर का माहौल बना दिया है। हाल ही में क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले से दो मजदूरों की मौत के मामले सामने आए थे, जिसने इन घटनाओं की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m