अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जालंधर ने भी अहम भूमिका निभाई है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं खास कर बुजुर्गों तथा अति विशिष्ठ लोगों के लिए बनाई गई विशेष प्रकार की बसें जालंधर में तैयार की गई हैं, जो अयोध्या पहुंच गई हैं। मशहूर नमकीन बनाने वाली कंपनी हल्दीराम ने ये दो बसें स्पीडवेज इलैक्ट्रिक से तैयार करवाई हैं, जो अयोध्या में श्रद्धालुओं के काम आएंगी।
इस संबंध में पूरी जानकारी देते हुए स्पीडवेज इलैक्ट्रिक के सुमित अनेजा ने बताया कि उनकी कंपनी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि वह जालंधर तथा पंजाब की ओर से श्री राम मंदिर के काम में तुच्छ सा सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान बसों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पहले चरण में दो बसें तैयार की गई हैं, जिनमें से एक दोनों तरफ से खुली बस है, जबकि दूसरी सामान्य बसों की तरह बंद है। दोनों तरफ से खुली बस का मुख्य मनोरथ यह रहेगा कि राम लल्ला के मंदिर के आसपास भ्रमण के दौरान श्रद्धालुजन मंदिर के चारों तरफ से आलौकिक दृश्य देख सकेंगे। जबकि पूरी तरह से बंद बसों का प्रयोग राम लल्ला के वस्त्र तथा अन्य सामान लाने ले जाने तथा अति विशिष्ठ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
बसें इलैक्ट्रिक हैं और बैटरी से चलेंगी
इन दोनों बसों की खासियत यह है कि ये बसें इलैक्ट्रिक हैं और बैटरी से चलेंगी। दोनों में लीथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। सुमित अनेजा का कहना है कि एक बार चार्ज होने पर बस 6 से 8 घंटे तक चल पाएगी और 4 से 5 घंटे में फुल्ल चार्ज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन बसों का निर्माण पूरी तरह से स्वदेशी है। एक पुर्जा तक बाहर से नहीं मंगवाया गया है। दोनों बसों में से एक 14 श्रद्धालुओं को, जबकि दूसरी बस में एक बार 18 श्रद्धालु सफर कर पाएंगे।
आटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम
बसों में एक खासियत और रहेगी कि इसमें आटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है, ताकि किसी भी समय अचानक बस के आगे कुछ आ जाए तो इसका ब्रेकिंग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा तथा बस रुक जाएगी। यह सुविधा आज कल कुछ लेटेस्ट तकनीक वाले वाहनों में देखने को मिल रही है। बस में बैटरी होने के कारण किसी भी तरह का ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा और श्रद्धालुओं की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। बस में भगवा रंग की सीटें लगवाई गई हैं, जो श्री राम मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वालों के लिए श्रद्धा भाव को बढ़ाएंगी।
- बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई
- ‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला
- ओडिशा : आज से जनता के लिए खुलेगा “राजभवन उद्यान”
- मकर संक्रांति पर महादेवघाट में भव्य खारुन गंगा महाआरती और भजन संध्या का होगा आयोजन
- ‘महाकुंभ में शामिल होंगे बिहार के लाखों श्रद्धालु’, दिलीप जायसवाल ने कहा- आज से नए दिन की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बोला हमला