रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नवागांव से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. गांव में रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों का अपहरण कर एक की हत्या कर दी. वहीं दूसरे बच्चे की हत्या करने में वह कामयाबा हो पाती इससे पहले ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल के अनुसार नेम दास निराला की दो पुत्रियां पांच वर्षीय निकिता निराला और ढाई साल की नम्रता निराला घर के बाहर खेल रही थीं. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाली आरोपी महिला गंगाबाई बंजारे ने दोनों बच्चियों का अपहरण कर लिया. आरोपी महिला दोनों बच्चियों को घर के पीछे ले गई और वहां उसने ढाई वर्षीय नम्रता की गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को वहीं फेंक दी.
मासूम की हत्या करने के बाद आरोपी दूसरी बच्ची पांच वर्षीय निकिता की हत्या की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान गांववाले और परिजन मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने महिला को पकड़ कर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि महिला पीड़त के दूर की रिश्तेदार है. पुलिस अधिकारी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का अंदेशा जता रहे हैं. एएसपी तारकेश्वर पटेल ने नरबलि से इंकार किया है. फिलहाल आरोपी का मेडिकल चेकअप के लिए भेजा जा रहा है, जिसके बाद पता चल पाएगा कि वह मानसिक रोगी है या फिर हत्या की वजह कुछ और है.