सुप्रिया पांडे,रायपुर। लॉकडाउन के इस दौर में हर कोई किसी न किसी माध्यम से मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. संकट की इस घड़ी में बिलासपुर के लोरमी के रहने वाले दो बच्चों ने भी अपना गुल्लक तोड़कर पूरा पैसा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया है. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर सराहना की और ट्वीट करते हुए कहा कि तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुँचे और अपने एक दो रूपए के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपए “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में दान किये, बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

बता दें कि बच्चों के परिजन राम प्रसाद डिंडोरे और रीता डिंडोरे पेशे से शिक्षक है. बच्चों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कोरोना को लेकर कुछ कहते हुए नजर आ रहे है.