अनिल सक्सेना रायसेन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला रायसेन जिले का है जहां देर रात अमरावत घाटी के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार परिवार मंडीदीप से बड़ी बहन के फलदान कार्यक्रम से वापस लौट रहा था। तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे बस तीन से चार बार पलटी खाई। हादसे में 19 वर्षीय मुस्कान साहू और 25 वर्षीय कार चालक अमृतलाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई है।

बीजेपी जिला कार्यालय की बिजली कटीः इतने रुपए का था बिल बकाया, नेता कुछ भी कहने से बचते रहे

घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में राकेश साहू (24), सुमित साहू (20), अनिकेत साहू (22), राहुल साहू (25) और बद्री प्रसाद साहू (40) शामिल हैं। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के अनुसार, परिवार देहगांव जा रहा था। घटना के समय कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और एसपी पंकज कुमार पांडेय मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबरः टोल प्लाजा पर फायरिंग व मारपीट के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, तीन अवैध कट्टे जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H