मध्यप्रदेश में अलग अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अशोकनगर में तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई और एक घायल है। इटारसी में रेल में कटने से अज्ञात की मौत हो गई। भिंड में दो टैंकरों में भिड़ंत से दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। देर रात अशोकनगर के बायपास रोड पर श्री कृष्ण संस्थान के पास तेज रफ्तार कार पुलिस गाडी से टकरा गईं। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गईं, जबकि एक युवक गंभीर घायल हैं, जिसे भोपाल रेफर किया गया।देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे राजमाता चौहारे की तरफ से एक क्रेटा कार काफी तेज रफ्तार में आती हुई सीधे पुलिस की बेलोरो गाड़ी से टकारा गईं।

वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वाहन सड़क किनारे गड्डे में गिर गया एवं क्रेटा वाहन सड़क पर पलटी खाता हुआ बिजली के खम्बे से टकारा गया। गनीमत रही कि गस्त कर रहे पुलिसकर्मी पॉइंट चेक करने के लिये गाड़ी से उतर कर बाहर थे। मृतक पराग रघुवंशी चार्टर बस से अशोकनगर आया था, उसे लेने उसका मित्र सक्षम अरोरा गया था। वापस आते समय ही यह हादसा हो गया। गस्त कर रहे पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पराग को मृत घोषित कर दिया। सक्षम को जिला अस्पताल से भोपाल उपचार के लिये भेज दिया गया है।

Read More: MP Police Promotion: 231 ASI पदोन्नत होकर बने SI, IPS विनायक शर्मा को रेल SP के साथ छिंदवाड़ा एसपी का अतिरिक्त प्रभार, देंखे सूची

एनके भटेले,भिंड। राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर शुक्रवार की रात एलपीजी गैस टैंकर और दूध के टैंकर में भिड़ंत हो गई। हादसा भिंड के फूफ कस्बे में हुआ अचानक हुई दुर्घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामला की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार इटावा की और से आ रहा एलपीजी गैस टैंकर भिंड की ओर से आ रहे दूध टैंकर से जा भिड़ा। इस हादसे में दोनों टैंकरों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिलहाल दोनों चालकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त एलपीजी गैस नहीं थी, वरना गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। इस हादसे में दोनों ही टैंकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Read More: MP NEWS: NIA ने जेएमबी आतंकी मामले में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, बड़ी साजिश का खुलासा

इंद्रपाल सिंह इटारसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीती रात रेलवे लाइन पार करते हुये अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनाम तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्ती के साथ जांच में जुट गई है।

MP NEWS: NIA ने जेएमबी आतंकी मामले में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, बड़ी साजिश का खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus