अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दीपावली की रात चाकूबाजी की घटना हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल है। चाकूबाजी की वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई में। इस घटना में श्रीणु लक्ष्मण और रिजवान नामक युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाने के दरभंगा चौक की है। जहां जुआ (घोड़ी) खेल रहे चार युवकों में झड़प हुआ था। दो युवक कल्लू और शेखर ने श्रीणु लक्ष्मण और रिजवान को घर से बुलाकर ताबड़ तोड़ चाकुओं से प्रहार कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना गुरुनानक चौक में आपसी रंजिश में एक युवक को चाकू मार दिया। इस चाकूबाजी में भी एक युवक घायल है। यह घटना कोतवाली क्षेत्र की है।

वहीं इस पूरे मामले में शहडोल जोन एडीजीपी डी.सी सागर का कहना है कि किसी बात को लेकर 4 दोस्त आपस मे भीड़ गए थे, जिस पर दो दोस्तों ने अपने दो दोस्तो की निर्मम हत्या कर दी ,जिस पर मामला दर्ज कर चंद घंटों में शहडोल पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना ने इस बात को साबित कर दिया कि शहडोल में बदमासो को पुलिस का एक भी खौफ नही है तभी तो निर्भिज्ञ बदमासो ने सरेराह दो दोस्तों की बेरहमी से बेसबाल, लोहे के एंगल व चाकू से हत्या कर दिया, जबकि अभी विधानसभा निर्वाचन को लेकर पुलिस और सशत्र बल सड़कों पर फ्लैग मार्च में लगा है। हत्या जैसी जघन्य घटना ने सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है। अभी हाल में ही इसी तरह एक बदमास ने एक शिक्षक की कालोनी में लोगो की मौजिदगी में चाकू मारकर हत्या लरा दिया था…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus