नालंदा । जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पनहर मोड़ के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान बरदाहा गांव निवासी मंटू बिन्द (28 वर्ष) और गणेश कुमार (17 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के वक्त चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर इस्लामपुर रेलवे स्टेशन से गांव की ओर लौट रहे थे। मृतक मंटू बिन्द अपने बहनोई मौकेन्द्र कुमार को स्टेशन से रिसीव करने गया था, जो सूरत से अपने ससुराल लौट रहा था। मौकेन्द्र ने बताया कि जैसे ही वे पनहर मोड़ के पास पहुंचे, खुदागंज थाना की पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक नहीं रुकी, जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे लोहे के खंभे से टकरा गई।
हादसे में दोनों की मौत
हादसे में मंटू बिन्द और गणेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अखिलेश कुमार और मौकेन्द्र कुमार घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को बेहतर इलाज के लिए इस्लामपुर से पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
चार लोग हुए थे घायल
पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक एक लोहे के खंभे से टकराई, जिससे चारों युवक घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंटू और गणेश को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बाइक का पीछा करने से यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें