यश खरे, कटनी। कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना टनल हादसे ( Narmada Valley Project Tunnel Incident) में बड़ी खबर आई है। टनल के अंदर फंसे दो मजदूरों की मौत हो गई है। 30 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी दो मजदूरों को नहीं बचाया जा सका। टनल के अंदर फंसे 2 मजदूरों के शवों को एनडीआरएफ ( NDRF( टीम ने रविवार देर रात रेस्क्यू किया। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की अंडरग्राउंड टनल धंसी, 9 मजदूर दबे, 5 को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम शिवराज ने घटना पर जताया दुख 

इधर शासन ने दो मृतकों के मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है। वहीं मजदूरों को निकालते समय एनडीआरएफ की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। टनल से मजदूरों को बेरहमी से क्रेन से खिंच कर बाहर निकाला। इससे दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई है। 

इसे भी पढ़ेः OMG: धरती और आसमान के बीच हवा में बिजली लगाते मजदूर का देखिए VIDEO, नजारा देख आपका भी दहल जाएगा दिल 

स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी (Sleemanabad SDOP Monica Tiwari) ने दो मजदूरों की मौत की की पुष्टि कहा कि हमें खेद है कि हम दो मजदूरों को बचा नहीं पाए।  शासन ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि और दोनों मृत मजदूरों को चार चार लाख रुपए की राशि प्रदान करने की को कहा है।

इसे भी पढ़ेः बिस्किट लेने गई नाबालिग से दुष्कर्मः मोबाइल दुकान संचालक ने दुकान के अंदर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार रात लगभग 8 बजे कटनी जिले में नर्मदा घाटी परियोजना (Narmada Valley Project)  के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई थी। हादसे में 9 मजदूर टनल के अंदर फंस गए थे। इनमें से 7 मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं दो बचे मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए 30 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। हालांकि दो मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।

इसे भी पढ़ेः MP Morning News: गृहमंत्री अमित शाह आज दतिया दौरे पर, सन्त रविदास जयंती की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम शिवराज, एमपी में आज से पूरी क्षमता के साथ दोबारा खुलेंगे स्कूल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus