पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में नूंह पुलिस ने दो वकीलों रिजवान और परवेज को गिरफ्तार किया है. वकील रिजवान गुरुग्राम की कोर्ट में प्रैक्टिस करता है. पुलिस ने दो दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. वकील के एक साथी परवेज को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वकील पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचना देने के आरोप है. यह गिरफ्तारी नूंह जिले में इस साल की अब तक तीसरी गिरफ्तारी है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. इसके अलावा जम्मू से भी एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया है. शक है कि, वह किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने देर रात छापेमारी कर रिजवान को हिरासत में लिया गया था. उसके बाद सुबह दिल्ली की जांच एजेंसी उसे लेकर उसके घर भी पहुंची. यहां से उन्होंने उसका लैपटॉप, दस्तावेज और डिग्रियां कब्जे में ली हैं. जांच एजेंसियों का मानना है कि डिजिटल उपकरणों की जांच से कई अहम सुराग मिल सकते हैं. गौरतलब है कि, एक आरोपी परवेज का भाई भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है.

‘निर्दोष है रिजवान’

गिरफ्तारी के बाद रिजवान के परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. घरवालों का कहना है कि रिजवान गुरुग्राम, सोहना और तावडू में वकील है. उसका किसी भी तरह की अवैध गतिविधि से कोई संबंध नहीं है. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है और जांच एजेंसियों की सच्चाई जल्दी सामने आ जाएगी. रिजवान के चाचा ने बताया कि पुलिस टीम उनके घर आई और सभी जरूरी दस्तावेज व लैपटॉप साथ लेकर गई.परिवार का कहना है कि वे न्यायिक प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे, ताकि रिजवान की बेगुनाही साबित हो सके.

सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता

नूंह जिले में इस साल पाकिस्तानी जासूसी से जुड़े मामलों में लगातार तीसरी गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है. तावडू पुलिस और अन्य सुरक्षा विभाग इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या किसी बड़े नेटवर्क की इसमें भूमिका है. मामला अभी प्रारंभिक जांच में है इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फोरेंसिक जांच के बाद ही आगे की जानकारी साफ हो सकेगी.

जांच एजेंसियां ने रिजवान के साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को हिरासत में लिया. परवेज के पिता दिलावर बैंसी हालाबद नूंह ने बताया कि 24 नवंबर कि रात करीब 12 बजे पुलिस यहां आई. उन्होंने गेट खटखटाया, उनके साथ तीन गाड़ियां थीं. उनके बेटे मुशर्रफ उर्फ परवेज ने गेट खोल दिया. इसके बाद उन्होंने परवेज से रिजवान के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह उसका दोस्त है. हालांकि, पुलिस हिरासत में रिजवान ने मुशर्रफ को फोन भी किया था. दावा है कि फोन जांच एजेंसियों द्वारा कराया गया था. इसके बाद पुलिस मुशर्रफ को अपने साथ ले गई.

‘परवेज का सबसे बड़ा भाई फौज में’

परवेज के पिता दिलावर ने बताया कि उनके चार बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा इंडियन आर्मी में है. उससे छोटा बेटा मुशर्रफ उर्फ परवेज एडवोकेट है, तीसरे नंबर का बेटा पंजाब में पढ़ाई कर रहा है. वहीं चौथा बेटा अभी नूंह में 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. मुशर्रफ के दोस्ती रिजवान से करीब 2 साल से है,जब वह दोनों गुरुग्राम में एक साथ प्रैक्टिस करते थे. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है कि वह ऐसा काम नहीं कर सकता. उनकी कोई रिश्तेदारी भी पाकिस्तान में नहीं है और न ही वह आज तक पाकिस्तान गया है.

जम्मू से भी पकड़ गया एक जासूस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. रियासी का रहने वाला मोहम्मद साजिद नीट की तैयारी के बहाने बठिंडी में रह रहा था. जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान में आतंकी हैंडलर के संपर्क में था और जम्मू में हमले की योजना बना रहा था. उसके फोन से अहम जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि वह सीमा पार आतंकियों से जुड़ा था और धमाके करने की फिराक में था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m