रायपुर. टैरो कार्ड ज्योतिष ने भविष्यवाणी की है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा की सरकार मुश्किल में है. हां यदि भाजपा कुछ प्रचार पर ध्यान दे और अपने आसपास के सांप,बिच्छु को दूर करें तो उनकी सरकार बन सकती हैं.और यह बाते ज्योतिष द्वारा प्रदेश के उन दो दिग्गज नेताओं के सामने कही है जो की अपनी अपनी पार्टी में काफी ताकतवर माने जाते है.
यू तो पक्ष-विपक्ष के नेता एक साथ नहीं देखे जाते है और ना ही उनमें आपस में ज्यादा बनती है. लेकिन जब बात सत्ता पाने की हो तो पक्ष-विपक्ष के नेता एक साथ कहीं भी जाने से गुरेज नहीं करते है.
ऐसा ही आज रायपुर में आयोजित स्वदेशी मेले में भी देखने को मिला. इस मेले को देखने पक्ष-विपक्ष के नेता भी पहुंचे. जिनमें राज्य सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा शामिल थे. ये दोनों नेता मेले में स्टालों का जायजा ले रहे थे, तभी इनकी नजर अचानक एक महिला ज्योतिष पर पड़ी. जो टैरो कार्ड से भविष्य बताती है. फिर क्या था दोनों ही नेता एक साथ इस ज्योतिष के पास भविष्य जानने पहुंच गये. ये दोनों नेता महिला ज्योतिष के सामने कुर्सी पर बैंठे.
यहां सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ज्योतिष से पूछा कि, इस बार सरकार किसकी बनेगी. जिस पर ज्योतिष ने जवाब दिया कि 100 प्रतिशत कांग्रेस की. इस जवाब को सुनते ही सत्यनारायण का चेहरा खुशी से चमक उठा.
अब बारी थी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की. अग्रवाल ने भी ज्योतिष से यही सवाल किया कि इस बार किसकी सरकार बनेगी. जिसके जवाब ने ज्योतिष ने कहा कि आपकी सरकार मुश्किल में है. यदि आप सांप, बिच्छु,नेवलों को अपने पास से दूर कर दे और प्रचार पर ध्यान दे, तो आपकी सरकार बन सकती है. इस जवाब को सुनने के बाद बृजमोहन के मांथे पर थोड़ी चिंता की लकीर जरूर देखने को मिली.
इसके बाद दोनों ही नेताओं ने ज्योतिष को दक्षिणा दी और वहां से चल दिये. लेकिन इस बीच पूरी घटना को देखने वाले लोग जरूर संशय में दिखे. उन्हें तो यही लगा रहा होगा क्या वाकय में इस बार भाजपा की सरकार खतरे में और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
ज्यातिष का यह दावा कितना सटीक बैठता है इसका पता तो साल 2018 का विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही चलेगा. लेकिन इस भविष्यवाणी ने मंत्री को चिंता जरूर बढ़ा दी होगी है.