पंकज सिंह भदोरिया दंतेवाडा़. पुलिस सुरक्षा बलों को आज सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है सर्चिंग पर निकली कुआकोंडा की पुलिस ने आज दो नक्सलियों को धरदबौचा है. नक्सलियों के नाम हूंगा मड़काम और देवा मड़काम हैं दोनों नक्सली गतिविधियों में सलग्न थे. नक्सलियों के पास से पटाखे और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है.जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

 

दंतेवाडा जिले में लगातार नक्सली मूवमेंट पर पुलिस पूरी नजर बनाए हुए हैं और उसका परिणाम भी सामने आ रहा है. कुआकोंडा में आज पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी. पकड़े गए दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.