कोंडागांव. जिले के बयानार थाना क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की हत्या कर दी. यह मामला मर्दापाल से आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम आदनार का बताया जा रहा है. जहां बीती रात करीब 30 से 40 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया और गांव के ही रहने वाले रैजू कोर्राम और सुदु कोर्राम नामक दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीणों की गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में विशेष भूमिका थी. जिसकी वजह से नाराज़ नक्सलियों ने दोनों की हत्या कर दी है. घटना के दौरान कुछ और मजदूरों के साथ भी नक्सलियों ने जमकर मारपीट की.
कोंडागांव जिले के एएसपी महेश्वर नाग ने घटना की पुष्टि करते बताया कि घटनास्थल के लिये पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. विस्तृत जानकारी टीम के वापस लौटने के बाद प्राप्त हो सकेगी.