हेमंत शर्मा, इंदौर। अगर आपने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म देखी है तो आपको वो सीन तो याद होगा ही, जब फिल्म के हीरो संजय दत्त एमबीबीएस एग्जाम पास करने के लिए कान में ब्लूटूथ लगाकर पहुंच जाते हैं। वहीं परीक्षा के दौरान घर से उनके साथी उन्हें कॉल कर चिटिंग करवाते हैं। इसी तरह का मामला देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में ( Devi Ahilya University) चल रहे एमबीबीएस परीक्षा में देखने को मिला है। इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में माइक्रो ब्लूटूथ (micro bluetooth) से चीटिंग करते दो एमबीबीएस के छात्र पकड़े गए हैं।
इसे भी पढ़ेः MP TET Exam 2022: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से, 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, MPPEB ने जारी किया नोटिस
इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस परीक्षा के दौरान कान में माइक्रो ब्लूटूथ लगाकर फोन से चीटिंग कर रहा था। छात्र बकायदा डॉक्टर से ऑपरेशन करवाकर माइक्रो ब्लूटूथ फिट करवाय़ा था। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने 2 छात्रों का केस बनाने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज को नोटिस जारी किया है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित की है। मोबाइल परीक्षा हॉल में कैसे पहुंचा इसकी भी कमेटी जांच करेगी। साथ ही ब्लूटूथ इम्प्लांट करने वाले डॉक्टर से भी कमेटी पूछताछ करेगी।
दरअसल एमबीबीएस थर्ड प्राफ (पार्ट-2) की परीक्षा 18 फरवरी से सात मार्च तक है। एमजीएम मेडिकल कालेज में बनाए केंद्र में तीन मेडिकल कॉलेज के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। सोमवार को एमबीबीएस का दूसरा पेपर जनरल मेडिसीन का हुआ। दोपहर 12 बजे से पेपर शुरू हुआ।
इस बीच विश्वविद्यालय का उड़नदस्ता एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचा। टीम ने एक छात्र की तलाशी ली तो उसके जेब से मोबाइल निकला। जिस पर काल चालू था। ब्लूट्रूथ डिवाइस से मोबाइल कनेक्ट था। पूछने पर छात्र ने माइक्रो ब्लूट्रूथ कान में लगा होने की जानकारी दी। जिसे टीम के सदस्य ने निकलने की कोशिश की। मगर वह सर्जिकल ब्लूट्रूथ था, जो डाक्टर की मदद से कान में लगाया जाता है। बाद में टीम ने मोबाइल जब्त कर लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus