भुवनेश्वर : गजपति जिले के आर. उदयगिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगिरी गांव में आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा वितरित किए गए सत्तू को खाने से कथित तौर पर दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार, रामगिरी गांव में संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र ने शुक्रवार को सत्तू वितरित किया था। स्थानीय निवासी शिव शंकर बदामुंडी के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को छटुआ खाया। इसे खाने के बाद, दो नाबालिग बेटियों तुलसी और गुनाबती सहित परिवार के चार सदस्यों को फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखाई दिए। उन्हें रामगिरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां तुलसी की मौत हो गई।
अन्य तीन रोगियों को परलाखेमुंडी के जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान गुनाबती की मौत हो गई।

उनकी हालत बिगड़ने पर, शिव शंकर के पिता अर्जुन बदामुंडी और 13 वर्षीय बेटी सुमित्रा सहित परिवार के अन्य तीन सदस्यों को आगे के उपचार के लिए बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इन दोनों मौतों के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा। गजपति जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Raipur Crime News : संपत्ति विवाद में खूनखराबा, युवक ने चाचा पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
- अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे फ्यूचर-रेडी लर्निंग हब, योगी सरकार के मार्गदर्शन में ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए खुलेगा टेक्नोलॉजी का नया द्वार
- जबलपुर में सरेराह ऑटो चालक की हत्या: धारदार हथियार से गला काटकर उतारा मौत के घाट, मृतक की बेटी ने पड़ोसी पर जताया शक
- दिल्ली इलाज के लिए जा रहे मखाना कारोबारी की ट्रेन में मौत, मुजफ्फरपुर के पास बिगड़ी हालत
- बालाघाट में संविधान विहीन भारत को लेकर संगोष्ठी: RJD नेत्री प्रियंका ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- संविधान को हर तरीके से कमजोर करने की कोशिश


