बिंदेश पात्रा, नारायणपुर. एक बार फिर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है. इस दौरान पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया है. घटना बालेबेड़ा और उसके आसपास की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाने के बालेबेड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही थ़ी. इस बीच घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में जवानों ने भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए इस मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. लेकिन इसके पहले ही जवानों ने दो नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से विदेशी ऑटोमैटिक रायफल और दो 315 बोर की रायफल सहित अन्य सामग्री बरामद की है.
मारे गये दो नक्सलियों ने से एक नक्सली की पहचान नक्सली सैन्य कंपनी नंबर 05 के सेक्शन कमांडर किशोर के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मृत नक्सली की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है.