पवन दुर्गम. बीजापुर. सघन पतासाजी अभियान में आज दो नक्सलियों को 170 वीं बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार एक नक्सली पर हत्या का आरोप है. दूसरा नक्सली आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार था. केसाईगुडा, मिन्नुर और गुरगुंडा में आज नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान चलाया गया. सघन चेकिंग के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर नक्सली कुरमुस एंकैया को गिरफ्तार कर लिया गया.
कुरमुस 25 फरवरी 2017 को गागड़ा नाला के पास मिक्स्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया था. वहीं दूसरे नक्सली मट्टी सत्यम को ग्राम मिन्नुर से गिरफ्तार कर लिया गया. सत्यम 1992 में हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में स्थायी वारंट जारी किया गया था. दोनों नक्सली को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया.