प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित हिंदू संगम में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बदमाशों ने अचानक मंच में आकर की चाकूबाजी और जमकर चले लात घुसे से दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं. इस घटना से कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. बहरहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

आखिर किस कारण से एक पक्ष ने चाकू से हमला किया, पुलिस इसकी जांच कर रही. वहीं घायलों को बोड़ला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. बोड़ला पुलिस तीन लोगों को हिरासत में मामले की जांच कर रही.

इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एसएसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हैं. दोनों ही पक्ष से करीब 4 लोग घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले में संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. मामले को शांत कर लिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक