- गोपाल कृष्ण नायक. खरसिया(रायगढ़). बीती रात खरसिया के चौकी में पदस्थ दो आरक्षक नाईट पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे. गश्त के दौरान दोनों आरक्षक सड़क हादसे के शिकार हो गए. इस भीषण एक्सीडेंट में एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ दूसरा आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना में मृतक आरक्षक का नाम कौशल राठिया है. घायल आरक्षक योगेन्द्र सिदार की जिंदल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जहाँ घायल आरक्षक की स्थिति अभी तक नाजुक बनी हुई है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जाँच में जुट चुकी है.
जानकारी के अनुसार सीजी 19एच 2241 ट्रक ने रायगढ़ गांधी चौक पर रात्रि गश्त में लगे दो सिपाहियों को अपने चपेट में ले लिया. ड्राइवर ने ट्रक गश्त कर रहे जवानों पर चढ़ा दी. हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई. दूसरे आरक्षक की इलाज जारी है.