शब्बीर अहमद, भोपाल। आईजी इंटेलिजेंस के मोबाइल चोरी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया है। लेकिन मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। संदेही कोलार इलाके के स्लम क्षेत्र में रहने वाले बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस मोबाइल को लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, मंगलवार की रात सबसे सुरक्षित इलाकों में शुमार चार इमली क्षेत्र में बड़ी वारदात हो गई। जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने प्रदेश के IG इंटेलिजेंस डॉ. आशीष का मोबाइल फोन छीन लिया। यह घटना न सिर्फ पुलिस के लिए चुनौती बनी, बल्कि मध्य प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर दिए। घटना मंगलवार रात को कोलार रेस्ट हाउस के पास हुई। जानकारी के मुताबिक IG डॉ. आशीष अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से अचानक हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: IG इंटेलिजेंस का मोबाइल चोरी: VIP जोन में वारदात से मचा हड़कंप, स्टेट सिक्योरिटी को लेकर खड़ा हो सकता है खतरा ?
बदमाशों ने डॉ. आशीष के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। यह इलाका VIP जोन माना जाता है, फिर भी लुटेरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को लुटेरों के CCTV फुटेज मिले, जिनमें बाइक सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में फोटोबाज मंत्री के स्वागत गेट से हादसा: महिला हुई घायल, तुलसी सिलावट के स्वागत में लगा गेट कहीं लोगों के लिए बन जाए मौत का गेट ?
आपको बता दें कि डॉ. आशीष मध्य प्रदेश इंटेलिजेंस के प्रमुख हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से लेकर टेरर थ्रेट्स तक कई संवेदनशील मामलों पर काम कर चुके हैं। उनके मोबाइल में सिक्योरिटी नेटवर्क की अहम डिटेल्स हो सकती हैं, जो दुश्मन तत्वों के लिए घातक साबित हो सकती हैं। यह घटना न सिर्फ व्यक्तिगत सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि पूरे स्टेट की इंटेलिजेंस सिस्टम को हिलाकर रख दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें