गड़चिरोली. गड़चिरोली जिले के आदिवासी बसेरवाड़ा गांव में काले जादू के संदेह में ग्रामीणों ने एक पुरुष और एक महिला को आग में जलाकर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी.

 एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को एट्टापल्ली तहसील के बसेरवाड़ा गांव में हुई घटना के सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों जमनी तेलामी और देउ अतलामी (52) को उनके घर से उठाकर तीन घंटे तक पिटाई की और फिर उन्हें आग में जला दिया.

 अधिकारी ने कहा कि फिर उनके शव को गांव के एक नाले में फेंक दिया गया, जिसकी जानकारी अगले दिन पुलिस को मिली. पड़ोसी बोलेपल्ली गांव में एक के बाद एक तीन मौतें हुईं थी और आरोपियों को इन दोनों पर काला जादू करने का संदेह है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि तेलामी के पति और बेटा भी इसकी हत्या में शामिल हैं.

पंचायत ने बनाई हत्या की योजना

बरसेवाड़ा गांव में निवासी आरोही बंडू तेलामी नामक साढ़े तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके परिवार के लोगों को दोषी ठहराकर हत्या की योजना बनाई. गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई और उसमें महिलाओं और बुजुर्गों को पहले पिटाई की गई. फिर दोनों पर पेट्रोल छींटकर जिंदा जला दिया गया. इस घटना की शिकायत जमनी तेलामी के भाई सादु मासा मुहोंदा ने एटापल्ली थाने में दर्ज की थी.