पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। सिंगरौली जिले में आज सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। वहीं टक्कर के बाद ट्रैक्टर भी सड़क किनारे जाकर पलट गया। इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर  चक्काजाम कर दिया। वहीं मृतकों के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पूरी घटना देवसर विधानसभा के माडा की है। 

चुनाव के अजब-गजब रंगः बीजेपी प्रत्याशी के बहू का चुनाव कार्यालय में पराठे सेंकते वीडियो वायरल, कांग्रेस का तंज- हारने के बाद विजयवर्गीय भी यही काम करेंगे

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय सिंगरौली जिले के दौरे पर हैं। इसी सभा में शामिल होने के लिए बाइक सवार युवक जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर घंटों चक्काजाम जाम किया। 

MP Election: चुनाव से पहले 84 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे शाह; नागदा, कानवन, बोराली, होते हुए पहुंचेंगे बदनावर

बीच सड़क पर चक्काजाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को आने-जाने में काफी तकलीफ होने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर आला-अधिकारी पहुंच गए। काफी देर तक ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद जाम को खुलवाया गया। हालांकि परिजन अब भी मुआवजे की मांग कर रहे हैं। प्रशासन दोनों के शव के पोस्टमार्टम करने की समझाइश दे रहा है। खबर लिखे जाने तक अब तक शव सड़क पर ही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सुबह 10ः55 बजे सिंगरौली के देवसर विधानसभा में चुनावी दौरा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus