शिवम मिश्रा, रायपुर। सोमवार के दिन दो अलग-अलग हादसों में दो लागों की जान चली गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना में बधिर बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में हाइवा की चपेट में आने से एक सवार की मौत हो गई, वहीं दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

पहली घटना में छेड़ीखेड़ी स्थित वालंटियर रेलवे लाइन में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक 60 वर्षीय भारत बघेल को सुनाई नहीं देता था. जिसकी वजह से उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी, और चपेट में आ गया. मृतक को स्थानीय लोगों ने पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से बचाया था.

बाइक को हाइवा ने लिया चपेट में

वहीं दूसरी घटना में मंदिर हसौद स्थित नवा गाँव पलौद मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. रेत से लदी हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवती लीलावती राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दो सवार दुर्गेश साहू और रितु साहू बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री राजिंदर पाल की अंत्येष्टि में शामिल हुए डॉ. रमन, दिया कांधा…

मामलों की जांच कर रही पुलिस

मंदिर हसौद थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि वालंटियर रेल लाइन के पीछे बुजुर्ग शौंच के लिए गया हुआ था. शव की शिनाख्त भारत बघेल के रूप में हुई है. मृतक को सुनाई नहीं देता था, जिसके चलते उसे ट्रेन आने की आवाज सुनाई नहीं दी. वहीं नवागांव पलौद मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हुई है. बाइक सवार 3 लोगों को हाइवा ने ठोकर मारी है. बाइक सवार लीलावती राजवाड़े की मौत हो गई है. दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है.

Read more : BJP Leader Detained At Railway Station, Slams Maharashtra Government