हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में रेलवे पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो कि अपने फायदे के लिए दूसरों की जान जोखिम में डालते थे. ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना देकर ट्वीट कर देते थे. जिससे वो बड़े आराम से घर में परिवार को वक्त दे पाते थे. रेलवे पुलिस ने बम होने की फर्जी ट्वीट करने वाले कर्मचारी आरोपियों को धर दबोचा है. दोनों ही आरोपी रेलवे में सफाई का काम प्राइवेट कांट्रेक्टर के जरिए करते थे.
दरअसल रेलवे पुलिस को एक ट्वीट के माध्यम से सूचना मिली थी कि गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में बम रखा हुआ है. यात्रियों को बचा लें. ट्वीट मिलने के बाद रेलवे एसपी ने तत्काल रतलाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को रात 11 बजे सर्चिंग करवाया. जिससे ट्रेन एक घंटा लेट हुई. सर्चिंग के दौरान बम नहीं मिलने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया. 11 मई को दो बार स्वीट किया गया था.
जिसके बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई. भोपाल साइबर क्राइम से संपर्क करने के बाद मोबाइल की जानकारी मिली. जिसमें महाराष्ट्र का लोकेशन आ रहा था. 18 मई को फिर एक बार यही ट्वीट वापस से हुआ. जिसके बाद रेलवे एसपी को दोनों आरोपियों की लोकेशन उज्जैन की मिली. रेलवे एसपी ने ट्रेन की सर्चिंग कराकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के पास से जिस मोबाइल को इस्तेमाल किया था, उसे जब्त किया गया है. ट्वीट करने के पीछे का मकसद आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फैमिली को टाइम नहीं दे पाते हैं. जिस कारण वे ट्वीट करते हैं और गोरखपुर एक्सप्रेस को एक से डेढ़ घंटा देरी से पहुंचती है. जिस कारण पश्चिम एक्सप्रेस छूट जाने के कारण उन्हें फिर शाम को रेलवे ठेकेदार द्वारा दूसरी ट्रेन पर भेजा जाता है.
ऐसे में वो दोपहर का वक्त अपने परिवार के साथ बिता लेते हैं. पुलिस ने आरोपी मिलन रजक और प्रमोद को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी के पुराने ट्रैक रिकॉर नहीं मिले. प्रमोद के यहां 3 दिन पहले फ्री डिलीवरी हुई है. पुलिस ने रेलवे एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक