मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बीते दिनों एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा पाकबड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से गोली मार दी गई थी. जिसके संबंध में थाना पाकबड़ा में मुकदमा लिखा गया था और इसके उपरांत इन्ही बदमाशों द्वारा ही थाना मझोला क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर में एक महिला से उसके कानों के कुंडल लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. जिसको लेकर आज लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है और आरोपियों के पास से लूटे गए कुंडल, अबैध तमंचा, कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित आदि माल बरामद किया है.

दरअसल आपको बता दें कि बीते दिनों मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति जा रहा था. जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा लूटपाट करने की कोशिश की गई. व्यक्ति के विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी और इन्हीं आरोपियों ने मझोला थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर में एक महिला से उसके कानों के कुंडल लूटने की घटना को भी अंजाम दिया था. जिसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई थी और पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. तो वही पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले वर्तमान में बरेली में तैनात सब इंस्पेक्टर के बेटे अमन चौधरी और 25 हजार के इनामी विकुल और अमन ठाकुर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : महिला और उसके भाई के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि एक आरोपी बीते दिन की रात को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया था और दो आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर और लूटे गए उन कुण्डलों में से एक कुंडल, पीली धातु, घटना में प्रयोग की गई स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, सहित आदि माल बरामद किया है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि दिनांक 19 अप्रेल को थाना पाकबड़ा क्षेत्र में घटना हुई थी. सुबह-सुबह एक शुगर मिल का कर्मचारी अपनी ड्यूटी से लौट रहा था. तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया. जब वह नहीं रुका तब उन्होंने उसके ऊपर फायर किया. जिसमें उसके पैर में फायर लगा था तो हम लोगों ने उसको जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवा दिया था वह स्वस्थ है और उसकी मोटरसाइकिल को छीनने का प्रयास किया गया. जिसमें वह सफल नहीं हो पाए.

उसके बाद वहीं से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर एक अन्य घटना इन्हीं लोगों द्वारा कारित की गई. थाना मझोला क्षेत्र के चौकी खदाना क्षेत्र में घटना हुई कि एक महिला सुबह-सुबह जा रही थी. उसको रोका और उससे दो कुंडल लूट लिए. इस घटना पर तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और थाना पाकबड़ा और मझोला की टीम और एसओजी की टीम ने इसको चैलेंज के रूप में लिया और जल्द ही इस संबंध में उन्होंने कार्यवाही की. जिसमें 2 लड़के एक अमन चौधरी और अमन ठाकुर यह दोनों सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनको गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह घटना इनके द्वारा की गई है. यह 3 साथी थे जो इस घटना की शाम को यहां एक होटल में रुके थे और प्लान करके अर्ली मॉर्निंग उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया. इसमें इनका तीसरा साथी था जिसको पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. जिस पर 25 हजार का इनाम भी था.