शशि देवांगन,राजनांदगांव. जिले के बादराटोला गांव में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. दरअसल तालाब में छोटी बहन को डूबता देख उसे बचाने के लिए बड़ी बहन भी कूद गई, लेकिन दोनों की ही डूबने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र के बादराटोला गांव का है. जहां दो बहन तालाब में नहाने गई हुईं थी. दोनों ही तालाब में मजे से नहा रहीं थी. उन्हें नहीं पता था कि उसी तालाब में पहले से ही घात लगाए काल बैठा हुआ है जो उन्हें निगलने वाला है. जिस वक्त वो दोनों तलाब में नहीं रही तो उनके अलावा कोई और मौजूद नहीं था.
ताबाल में नहाने के लिए पहले छोटी बहन लता (10 वर्ष)उतरी और नहाते नहाते वह कब गहरे पानी में पहुंच गई उसे पता ही नहीं चला, वह अचानक डूबने लगी और जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज देने लगी. उसकी आवाज सुनते ही बड़ी बहन केसरी (14 वर्ष) उसे बचाने के लिए तालाब में उतरी, लेकिन अफसोस की वो छोटी बहन को बचा नहीं सकी. दोनों ही एक-एक कर जिंदगी से जंग हार गई और काल में मुंह में समा गईं.
इसकी सूचना परिजनों को लगते ही परिजन भागे-भागे तालाब में पहुंचे. इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को भी दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से दोनों बहनों की शव को तालाब से बाहर निकवाई. पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक सगी बहनों के पिता जीवन साहू के तीन बच्चे थे, दो बेटी औऱ एक बेटा, जिससे अब एक छोटा बेटा ही उनका एक मात्र सहारा रह गया है. तालाब में दोनों सगी बहनों की मौत हो जाने से घर और गांव में मातम पसरा हुआ है.