हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के महू के आर्मी कैंट से जासूसी मामले में इंदौर पुलिस ने दोनों बहनों को क्लीन चीट दे दी है. महू के गवली पलासिया इलाके में रहने वाली दोनों बहनों से जासूसी के शक में पिछले कुछ दिनों से पूछताछ की जा रही थी. जिसमें इंदौर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसिया भी शामिल थीं, लेकिन पूछताछ के बाद इंदौर पुलिस ने इस बात की पुष्टी की है कि दोनों बहनों ने सेना से जुड़ी किसी भी तरह की संवेदनशील जानकारी को साझा नहीं किया है.
जानकारी में ये बात जरूर सामने आई है कि इन दोनों युवतियों से पाकिस्तान में रहने वाले युवक संपर्क में थे, और वे प्यार और शादी का झांसा देकर इन्हें अपने जाल में फसा कर जरुरी जानकारी हासिल करना चाहते थे, लेकिन इन युवतियों के इस गिरोह के जाल में फसने से जांच एजेंसियों ने पहले ही बचा लिया.
इसे भी पढ़ें ः शर्मसार : अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, मोटरसाइकिल पर ही शव ले गए परिजन
दोनों बहनें महू की रहने वाली हैं. इनके पिता सेना में रहे थे. पुलिस ने और अन्य एजेंसियों ने सभी तरह के टैक्नीकल एविडेंस की जांच की और इनके बैंक खाते को भी खंगाला गया. जहां फेसबुक डाटा और मोबाइल डाटा रिकवर करने के बाद भी जासूसी का पुख्ता सबूत न मिलने पुर पुलिस ने इन्हें क्लीन चिट दे दी.
इसे भी पढ़ें ः पुराने घर की दीवार में छिपा था खजाना, तोड़ने के दौरान गिरने लगे चांदी के सिक्के