गरियाबंद. जिला पुलिस बल ने एक खाल तस्कर के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बाघ की खाल बरामद की है. पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला ममला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

गरियाबंद पुलिस को लम्बे समय से क्षेत्र में खाल तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे द्वारा जिले में हो रहे खाल तस्करी को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था.

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बाघ की खाल बेचने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांंच की टीम चंडी नाला के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये आरोपियों में मानपुर थाना क्षेत्र निवासी मेघनाथ नेताम और कमल सिंह शामिल थे. जिसमें से मेघनाथ की तलाशी के दौरान उसके पास एक बाघ की खाल बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनो के खिलाफ धारा 939 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.