आशुतोष तिवारी, नारायणपुर। अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में ब्लास्ट होने से आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) दो जवान शहीद हो गए, वहीं दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है. इसे भी पढ़ें : सूरजपुर हत्याकांड : पुलिस की कार्रवाई पर PCC चीफ बैज ने उठाए सवाल, कहा – कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही सरकार

जानकारी के अनुसार, आईईडी ब्लास्ट से आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान महाराष्ट्र के रहने वाले अमर पनवार और आंध्रप्रदेश के रहने वाले के. राजेश शहीद हुए हैं. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को दोनों घायल जवानों के साथ हैलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल गश्त और सर्चिंग अभियान से लौट रही थी. यह जानकारी नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने दी.