सुप्रिया पांडे,रायपुर। सरकारी आदेश के साथ छेड़छाड़ करना दो छात्रों को इतना भारी पड़ गया कि उन्हें की हवा खानी पड़ गई. दरअसल छुट्टी के लिए जारी डीएम के लेटर को दो छात्रों ने ऐप के माध्यम से एडिट कर तारीख बदल दिया. फिर उस फर्जी पत्र को अपने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी वायरल कर दिया. जब यह आदेश प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया. अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.
ये पूरा मामला नोएडा का है, जहां दोनों छात्रों ने मौज मस्ती करने के लिए ऐसा कदम उठाया था. एसएसपी के आदेश के बाद जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छात्रों को मंगलवार को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.
जिलाधिकारी बीएन सिंह का आदेश पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और इस पत्र में ये कहा गया था कि सर्दी के वजह से 23 और 24 दिसंबर को 12 वीं तक के छात्रों के अवकाश रहेंगे.
ये आदेश जब प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचा तो महकमे में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया में डीएम ने इस आदेश को गलत बताते हुए इस मामले की शिकायत एसएसपी से की. इस मामले में 12 वीं पढ़ने वाले दो छात्रों की गिरफ्तारी भी की गई.
जिला अधिकारी के लेटर पैड के साथ छेड़छाड़ करना संविधान के खिलाफ माना जाता है. इसलिए दोनों छात्रों की गिरफ्तारी की गई है और मंगलवार को दोनों छात्रों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.