जशपुर: पत्थलगड़ी विवाद को लेकर जशपुर जिले में दो आदिवासी समाज आमने सामने हो गए हैं. एक तरफ जहां सर्व आदिवासी समाज जहां पत्थलगड़ी का समर्थन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर आदिवासी सनातान समाज ने पत्थलगड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिससे पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है. आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए सर्व आदिवासी सनातन समाज ने पत्थलगड़ी का विरोध किया और धर्मांतरित ईसाईयों का आरक्षण खत्म करने की मांग राष्ट्रपति से की है.

केंद्रीय मंत्री का फूंकेंगे पुतला

बछरांव में 23 अप्रैल पत्थलगड़ी के उद्घाटन और 28 अप्रैल को निर्माणाधीन पत्थलगड़ी को तोड़ने की दो घटनाओं ने पूरे सरगुजा संभाग में हड़कंप मचा दी है. आलम यह है कि बीते 28 अप्रैल की घटना के विरोध में अब सर्व आदिवासी समाज ने केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह का पुतला फूंकने की घोषणा की है.सर्व आदिवासी सनातन समाज के नेताओं ने पत्थलगड़ी को असंवैधानिक बताया और ईसाई मिशनरियों पर पत्थलगड़ी के द्वारा धर्मांतरण करने और संविधान की गलत व्याख्या कर आदिवासियों को बरगलाने का आरोप लगाया.. इधर कुनकुरी से भाजपा विधायक रोहित साय ने पत्थलगड़ी को कांग्रेस की साजिश बताया है.