लखनऊ। वित्त मंत्री ने इस साल का बजट पेश कर दिया है। केंद्र सरकार के इस बजट में उत्तर प्रदेश को दो ट्रेनों का तोहफा दिया गया है।
इन दो ट्रेनों में से एक लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से जयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जिसका संचालन 5 फरवरी से शुरू होगा। वहीं, दूसरी ट्रेन कामाख्या से लखनऊ होते हुए उदयपुर रवाना होगी। इसका संचालन 8 फरवरी से शुरू होगा। इन दो ट्रेनों के मिलने से यूपी और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और नवाबों के शहर से गुलाबी शहर जाने में लोगों को सहूलियत होगी।
गौरतलब है कि इस बार के बजट में आम करदाता के टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसके चलते आम वेतनभोगी आदमी बहुत खुश नहीं है। जबकि लखनऊ के लोगों के लिए दो ट्रेनों की सौगात राहत वाली बात है। सरकार ने शहरी, ग्रामीण स्वच्छता के लिए बजट में प्रावधान किए हैं। स्वच्छ हवा के लिए भी सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है।