शेख आलम,भिलाई. रेल पटरियों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खुर्सीपार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही दो अन्य आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे है.
खुर्सीपार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अरिहंत धर्मकांटा के पास रेल की पटरियों से भरा एक ट्रक खड़ा है. जिसे चार युवक बेचने की फिराक है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देखकर चार में से दो आरोपी विनोद सिंह मराठा और ट्रक का ड्राइवर सुरेंद्र मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
जब पुलिस ने ट्रक में बैठे दो अन्य युवकों से ट्रक में रखे माल में पूछताछ की. तो दोनों युवक हड़बड़ा गए. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने ट्रक में चोरी का माल होने की बात स्वीकार की. इस ट्रक में करीब 50 नग रेल की पटरियां थी. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया.
दुर्ग एएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि धारा 41एक चार 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दो आरोपी कवर्धा निवासी प्रताप सिंह चौहान और हाउसिंग बोर्ड छावनी निवासी जयदेव गुहा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. वही दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार ट्रक में 20 टन रेल पटरी थी. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपये से ज्यादा बताई जा रही है.