शिवा यादव, सुकमा. नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर 22 सितंबर को सुकमा जिले के बोडको के जंगल के आधा दर्जन नक्सली को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई की.

बोडको के जंगल में संयुक्त कार्रवाई की टीम की देखकर यह सभी संदिग्ध लोग भागने का प्रयास किए, मगर जवानों की सूझबूझ से घेराबंदी कर सभी नक्सलियों को पकड़ लिया गया. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी नक्सली सुकमा जिले के ही रहने वाले हैं, जिन पर थाना गादीरास अंतर्गत ग्राम परिया के ग्राम कलमू देवा की हत्या करने के आरोप लगे थे. इन नक्सलियों पर भारतीय दंड विधान की कई धाराएँ लगाई गई थी, जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड के आधार पर जेल भेज दिया गया.

सभी पर था एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित

हत्या, क्षेत्र में दहशत फैलाने व कई अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद प्रशासन के द्वारा मिलिशिया नक्सली संगठन के इन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए इन नक्सलियों में इनके नाम (1) मड़कम लाख पिता मड़कम पोज्जा (23), (2) इंडो पोज्जे पिता इंडो हिड्मा (24), (3) रवा लाखा पिता रवा जोगा (35), (4) वेट्टी हुंगा पिता वेट्टी हुंगा (30), (5)कलमू हुर्रे पिता कलमू सोमा (25) व (6) इडो राजू पिता इंडो गंगा (30) जो कि मिलिशिया नक्सली संगठन के सदस्य हैं.