हेमंत शर्मा. रायपुर. लाखों रुपए की ब्राउन शुगर समेत 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार एक महिला को रायपुर के नेहरूनगर से और दूसरी महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर राजधानी के आसपास खपाते थे. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. आरोपियों के पास से नगद 27 हजार रुपये भी बरामद किया गया है.
इन दोनों महिला आरोपियों से 924 पैकेट ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही ब्राउन शुगर के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकता है.