मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में दो युवकों सर्जरी कर लड़की बनाया है. दोनों युवक पहले लड़कियों के तरह रह रहे थे. इसके बाद इन्होंने लड़की बनना चाहा. फिर डॉक्टरों की टीम ने 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद दोनों लड़कों को लड़की बनाया गया.

मेरठ में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में वरिष्ठ सर्जन डॉ सुधीर राठी और उनकी टीम ने दो युवकों सर्जरी कर लड़की बनाया है. डॉ. राठी ने दावा किया है कि पश्चिमी यूपी के मेडिकल कॉलेज में पहली बार नई तकनीक से पुरुष से महिला बनाने के लिए सर्जरी की है, जो करीब 4 घंटे चली. इनमें से मुजफ्फरनगर जिले से है और दूसरे का घर बिजनौर जिले में है. एक की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है. एक की आयु 18 वर्ष है तो दूसरे की 24 वर्ष है. सर्जरी में बड़ी आंत का इस्तेमाल नई वैजाइना बनाने के लिए किया गया हैं. 

यह प्रक्रिया सिग्मॉइड वैजिनोप्लास्टी के रूप में जानी जाती है. एक लड़की हिंदू तो दूसरी मुस्लिम धर्म को मानने वाली है. इनके परिवार को जब इनकी परेशानी का पता चला तो इन्होंने मेडिकल कॉलेज में संपर्क किया और फिर उन्होंने और उनकी टीम ने प्रशासन से अनुमति की प्रक्रिया पूरी कर यह सर्जरी की. डॉ. राठी ने बताया कि लड़कों से लड़की बनने के बाद ये शादी कर सकती हैं, पर संतानोत्पत्ति नहीं हो पाएगी. लड़कियों में एक्सएक्स क्रोमोसोम होते हैं, जबकि लड़कों में एक्सवई क्रोमोसोम. इनमें एक्सएक्स थे, जिस वजह से इनमें लड़कियों के लक्षण थे.