ROAD ACCIDENT : अरविंद मिश्रा, बलौदा बाजार. लवन डोंगरीडीह मार्ग में एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार युवकों को कार ने टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लवन पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया है.

दो दिन पहले भी बलौदाबाजार-लवन बायपास में एक हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी. वहीं ग्राम रिसदा से बिरयानी खाने आ रहा नाबालिग लड़का भी दुर्घटना का शिकार हुआ था. इसके अलावा कुकुरदी बायपास में एक ही बाइक में सवार चार युवक मवेशी से टकराकर चोटिल हो गए. जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

समझाइश के बाद भी नाबालिगों को दे रहे गाड़ी

बता दें कि कलेक्टर और SP यातायात जागरूकता को लेकर समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हैं, जिसके लिए बलौदाबाजार भाटापारा जिले का नाम लिम्का बुक आफ वर्ल्ड में दर्ज हुआ है. इसके अलावा कोतवाली पुलिस लगातार नाबालिगों के पालको को बुलाकर समझाइश दे रही है. लेकिन इसके बावजूद पालक नाबालिगों को गाड़ियां दे रहे हैं. आम जनता सुन नहीं रही है और जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है.

इसे भी पढ़ें :