भटगांव. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो युवकों को सकुशल छुड़ाने में भटगांव पुलिस को कामयाब मिली है. पुलिस ने तीन अपरहणकर्ता समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अपहरण में प्रयुक्त स्कापियो को जब्त किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दरअसल, थाना भटगांव में रूद्रकुमार आदित्य (46) ने गुरुवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बेटे निलेश आदित्य (21) को अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुराना नगर पंचायत भटगांव ठेला से स्कारपियो में सवार 8 लोग आए और बेटे को जबरदस्ती गाड़ी बैठाने लगे. संतोष साहू ने जब विरोध किया तो बोले कि निलेश लड़की भगाने में मदद किया है. हम क्राइम ब्रांच पुलिस से है. हम इसे पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं.

रात को सूचना पर पता चला कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी क्राइम ब्रांच पुलिस संस्था कार्यरत नहीं है. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराया. शिकायत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी भंटगांव जी एस देशमुख के नेतृत्व में एक टीम रवाना किया गया. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की. इस दौरान भैंसा खरोरा मार्ग पर संदेह के आधार पर स्कारपियो को रोककर चेक करने पर 8 लोग मिले. आरोपियों के कब्जे से अपह्त निलेश कुमार आदित्य को सकुशल बरामद किया गया.

साथ में रखे दूसरा लड़का से पूछने पर अपना नाम ( 2) प्रताप घृतलहरे पिता सुंदर (21 वर्ष) गोविंद बन बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया. इसे भी बिलाईगढ़ नहर पास से जबरदस्ती अपहरण करना बताया गया. प्रताप को भी उनके कब्जे से सकुशल बरामद किया गया. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कारपियो जब्त किया गया.

भटगांव थाना प्रभारी जी आर देशमुख ने बातचीत में बताया कि थाने में अपहरण की सूचना आई थी, जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया एवं तत्काल एक टीम गठित कर नाकेबंदी की गई एवं 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में उपयुक्त स्कॉर्पियो कार को भी जब्त किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी
1 विश्वनाथ बसंत पिता भगत राम (40 वर्ष) रक्शा थाना कोसिर.
2 जय रत्नाकर पिता जीत राम (24 वर्ष) जोगेसरा थाना सरसींवा
3 कमल किशोर जांगडे पिता जीवन (32 वर्ष) मूडवा भांठा
4 भागीरथी जांगडे पिता झनमन (35 वर्ष) मूडवा भांठा
5 राकेश बंजारे पिता सुंदर लाल  36) साकिन रक्सा थाना कोसिर
6 विनोद कुमार बंजारे पिता सुंदर लाल (30 वर्ष) साकिन रक्शा थाना कोसिर
7 छत्रपाल टण्डन पिता प्रेम लाल (30 वर्ष) साकिन सलौनिकला थाना भंटगांव
8 खलेनद्र भारद्वाज पिता चतुरसिंग (32 वर्ष) साकिन रक्शा थाना कोसिर