कोई ऑप्शन नहीं बचने के बाद Apple अब आने वाले iPhone को USB Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च करेगा. iPhone में USB Type-C पोर्ट देने की बात कॉमन चार्जर रूल के कारण कही जा रही है. हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone को आप एंड्रॉयड के टाइप-सी पोर्ट से चार्ज नहीं कर सकते हैं.

जी हां, कंपनी अपने type-c port और चार्जिंग को एक्सक्लूसिव रखेगी और इसमें कस्टम इंटीग्रेटेड सर्किट इंटरफ़ेस (custom integrated circuit (IC)) देगी. क्यूपर्टिनो-दिग्गज ने अपने iPhone को एक लाइटनिंग पोर्ट से लैस किया है. जिसमें एक ऑथेंटिकेशन प्रोसेस इन-बिल्ट है. सरल शब्दों में आईफोन को चार्ज करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए चार्जर के अलावा किसी अन्य चार्जर का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

पिछले साल, यूरोपीय संघ ने ऐप्पल को उनके चार्जिंग पोर्ट के लिए यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर शामिल करने का आदेश दिया था. ऐप्पल ने अपने MacBook और iPad में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पहले ही शामिल कर लिया है. कंपनी ने iPhones के लिए भी इसकी पुष्टि की है.

EC इसलिए करेगा दखलअंदाजी

यूरोपियन यूनियन का टाइप-सी पोर्ट को कॉमन करने का सबसे मुख्य कारण ई-कचरे को कम करना है और टाइप-सी को यूनिवर्सल चार्जर बनाना है . ऐसे में अगर आईफोन अपने टाइप-सी चार्जर को एक्सक्लूसिव बनाए रखता है तो iPhone यूजर को अलग से चार्जर खरीदना होगा जिससे ई-वेस्ट बढ़ेगा.

भारत में भी टाइप सी पोर्ट को सभी गैजेट्स के लिए मैंडेटरी कर दिया है और साल 2025 तक सभी गैजेट्स में आपको ये कॉमन पोर्ट देखने को मिलेगा.